छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक्टर अनुपम ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों-एल्बमों की शूटिंग के लिए सरकार से की मांग - छत्तीसगढ़ी फिल्म

छत्तीसगढ़ी फिल्मों के युवा अभिनेता व निर्देशक अनुपम भार्गव ने छत्तीसगढ़ सरकार से छत्तीसगढ़ी फिल्मों और एल्बमों की शूटिंग के लिए भूपेश बघेल से परमिशन मांगी है.

film star
फिल्म स्टार अनुपम

By

Published : May 5, 2020, 10:43 AM IST

बिलासपुर: सरकार की ओर से दिए गए आदेशानुसार शराब की दुकानें सोमवार से खोल दी गई है. इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने माने प्रसिद्ध युवा अभिनेता व निर्देशक अनुपम भार्गव ने छत्तीसगढ़ सरकार से छत्तीसगढ़ी फिल्मों और एल्बम की शूटिंग के लिए परमिशन की मांग की है.

SPECIAL: बुनकरों के दिन खराब, कच्चे माल की कमी से ठप पड़ा हैंडलूम बाजार

अभिनेता व निर्देशक अनुपम भार्गव ने कहा कि जिस तरह से शराब की दुकानें खोलकर शराब की बिक्री सोशल डिस्टेंसिंग के साथ की जा रही है और इससे सरकार और आमजन को कोई खतरा नहीं है तो फिर छत्तीसगढ़ी फिल्मों और एल्बम की शूटिंग की परमिशन भी सरकार को देनी चाहिए. क्योंकि फिल्म और गानों की शूटिंग में एक टाइम पर ज्यादा से ज्यादा 15 से 20 लोगों की ही आवश्यकता होती है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है.

अभिनेता ने कहा कि जब कहीं पर शूटिंग की जाती है तो कुछ ही लोग कैमरे के सामने होते हैं बाकी सभी चाहे वह लाइटमैन हो या मेकअप मैन हो, स्पॉटबॉय हो या डायरेक्टर सब अलग-अलग ही खड़े रहते हैं.

बता दें, कोरोना काल के चल रहे इस दौर में कलाकारों की आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से रूक गई है. फिल्मों का ज्यादातर काम पूरी तरह से सिनेमाघरों और शूटिंग पर ही निर्भर रहता है. ऐसे में छॉलीवुड के सैकड़ों हजारों कलाकार इस वक्त बहुत ही गंभीर स्थिति में पहुंच चुके हैं, जिसको लेकर अनुपम ने सरकार से अपील की है कि कृपया कुछ नियमों के साथ ही शूटिंग का काम चालू करने की परमिशन दी जाए ताकि कलाकारों का आर्थिक स्थिति बिगड़ने से बच जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details