छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अभिनेता अखिलेश पांडे ने एक दिन में लिया 63 इंटरव्यू, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड - akhilesh pandey talk show ankahi batein

अभिनेता अखिलेश पांडे ने अपने टॉक शो 'अनकही बात' में 1 दिन में 63 लोगों का इंटरव्यू कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया. अपने इस शो में बिलासपुर के सीएमडी कॉलेज परिसर में 63 लोगों से इंटरव्यू किया और अपने नाम को इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया.

अभिनेता अखिलेश पांडे ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

By

Published : Nov 18, 2019, 11:24 AM IST

Updated : Nov 18, 2019, 11:32 AM IST

बिलासपुर:फिल्म अभिनेता अखिलेश पांडे ने अपने टॉक शो अनकही बात में 1 दिन में 63 लोगों का इंटरव्यू कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. अपने इस शो में बिलासपुर के सीएमडी कॉलेज परिसर में 63 लोगों से इंटरव्यू किया और अपने नाम को इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया.

अभिनेता अखिलेश पांडे ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

इसके अलावा लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए अप्लाई कर दिया है. अखिलेश के इस शो में छत्तीसगढ़ के जाने-माने लोगों ने हिस्सा लिया. जिनमें विधायक, पूर्व मंत्री, शिक्षाविद, डॉक्टर, इंजीनियर, कवि, अभिनेता, अभिनेत्री सहित सभी प्रकार के लोग शामिल थे.

फिल्म अभिनेता अखिलेश पांडे को शुभकामनांए देते लोग

जब हमने अखिलेश से इस संदर्भ में बात की तब उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य अपने राज्य और शहर के नाम को विश्व स्तर पर ले जाना है. इसके लिए वह लगातार रचनात्मक कार्य करते रहते हैं. उन्होंने अपने इस कीर्तिमान के लिए सभी प्रतिभागियों और अपनी टीम के सभी लोगों को बधाई दी.

इंडिया स्टार बुक ऑप रिकॉर्ड में दर्ज हुआ अखिलेश का नाम

अखिलेश ने कहा कि बिना सब लोगों के सहयोग से वह कभी कुछ भी नहीं कर सकते थे. अखिलेश के साथ-साथ कैमरामैन हिमांशु वर्मा, हिमांशु कमल मानिकपुरी और वीरेंद्र ने भी लगातार कैमरे को चलाया और अखिलेश ने अपनी सारी टीम को इसके लिए बधाई दी.

पढ़ें- सरगुजा: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने शुरू की ई-लाइब्रेरी, घर बैठे भी छात्र कर सकेंगे पढ़ाई

अखिलेश के इस कीर्तिमान बनाने से समस्त छत्तीसगढ़ के लोगों में खुशी है और लोग लगातार अखिलेश को अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं. कार्यक्रम के समापन के दौरान डिप्टी कलेक्टर आशुतोष चतुर्वेदी ने इंडिया स्टार बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र अखिलेश को दिया.

Last Updated : Nov 18, 2019, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details