बिलासपुर:फिल्म अभिनेता अखिलेश पांडे ने अपने टॉक शो अनकही बात में 1 दिन में 63 लोगों का इंटरव्यू कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. अपने इस शो में बिलासपुर के सीएमडी कॉलेज परिसर में 63 लोगों से इंटरव्यू किया और अपने नाम को इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया.
इसके अलावा लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए अप्लाई कर दिया है. अखिलेश के इस शो में छत्तीसगढ़ के जाने-माने लोगों ने हिस्सा लिया. जिनमें विधायक, पूर्व मंत्री, शिक्षाविद, डॉक्टर, इंजीनियर, कवि, अभिनेता, अभिनेत्री सहित सभी प्रकार के लोग शामिल थे.
जब हमने अखिलेश से इस संदर्भ में बात की तब उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य अपने राज्य और शहर के नाम को विश्व स्तर पर ले जाना है. इसके लिए वह लगातार रचनात्मक कार्य करते रहते हैं. उन्होंने अपने इस कीर्तिमान के लिए सभी प्रतिभागियों और अपनी टीम के सभी लोगों को बधाई दी.