छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur Road Accident: एक्टिवा सवार को रेत से भरे ट्रक ने कुचल दिया, मौके पर हुई दर्दनाक मौत - मस्तूरी पुलिस

बिलासपुर में एक्टिवा सवार को रेत से भरे ट्रक ने कुचल दिया. Activa rider crushed by hyva इस हादसे में एक्टिवा सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. painful death on the spot सूचना पर मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है.

Bike rider died in road accident in Bilaspur
बिलासपुर में सड़क हादसा बाइक सवार की मौत

By

Published : Jan 4, 2023, 1:36 PM IST

बिलासपुर: यह घटना बिलासपुर मस्तूरी थाना क्षेत्र की है. पुराना टंडन पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार हाइवा ने एक्टिवा को अपनी चपेट में ले लिया. activa rider crushed by truck in bilashpur एक्टिवा सवार भोला राठौर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी है.

बिलातपुर से मस्तूरी की ओर जा रहा था स्कूटी सवार: मंगलवार शाम करीब 6 बजे स्कूटी सवार बिलासपुर से मस्तूरी जा रहा था. एक्टिवा CG 10 AQ 8155 को शिवरीनारायण की ओर से रेत से भरी हाइवा CG 10 C 4448 तेज रफ्तार से आ रही थी. ट्रक ने एक्टिवा सवार को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इससे एक्टिवा सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम भोला राठौर पिता बिसाहू राठौर उम्र 50 वर्ष है. वह ग्राम सोनसरी थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा का रहना वाला था. इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस ने शव को मरच्यूरी भेजा और आगे की जांच में जुट गई है.

गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर भागा हाइवा चालक: बिलासपुर से मस्तूरी रोड पर पेट्रोल पंप के पास स्कूटी सवार को चपेट में लेने के बाद हाइवा चालक अपने वाहन को घटनास्थल पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया है. मस्तूरी थाना क्षेत्र पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक का पता लगा रही है. मस्तूरी पुलिस ड्राइवर की पहचान करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) को भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details