छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

बिलासपुर में होली पर अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है. विभाग के अधिकारियों को जांच टीम बनाकर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. आबकारी उपायुक्त ने बताया कि टीम को ओवर रेटिंग और मिलावटी शराब बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिए गए हैं.

अवैध शराब बिक्री, selling illegal liquor
अवैध शराब की बिक्री करने पर होगी कार्रवाई

By

Published : Mar 24, 2021, 6:47 PM IST

बिलासपुरःन्यायधानी बिलासपुर में आबकारी विभाग होली को लेकर तैयारियों में जुट गया है. होली आते ही शराब दुकानों में ग्राहकों की लंबी लाइन देखने को मिलती है. त्योहार में ज्यादा शराब बिक्री को देखते हुए, आबकारी विभाग के अधिकारी कई मोर्चों पर तैयारियां शुरू कर दी है.

अवैध शराब की बिक्री करने पर होगी कार्रवाई

शराब बिक्री पर लगातार हो रही मॉनिटरिंग
आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि होली के समय ग्राहकों को मनचाही ब्रांड की शराब मिले इसका ध्यान रखा जाए. इसके लिए शराब दुकानों में सभी रेंज की शराब रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि 420 ब्रांड की शराब आबकारी विभाग में रजिस्टर्ड है. विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि ज्यादा ब्रांड की शराब रखें, जिससे होली में शराब प्रेमियों के सभी प्रकार की ब्रांड आसानी से मिल सके.

बलरामपुर: लापरवाही बरतने वाले 7 राइस मिलों को किया गया सील

मिलावटी शराब बिक्री पर हो रही कार्रवाई

आबकारी उपायुक्त ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ओवर रेटिंग और मिलावटी शराब बिक्री पर रोक लगाएं. क्षेत्र में अवैध शाराब बेचने वालों की पतासाजी कर कार्रवाई करें. इसके लिए विभाग को मॉनिटरिंग टीम लगातार दुकानों का भी चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले तोरवा के शराब दुकान में मिलावट करते कुछ सेल्समैन पकड़े भी गए थे. जिन पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details