बिलासपुर: तखतपुर में लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलने के बाद बाजार में फिर से रौनक लौटी है. लोग खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं. इसी बीच कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का उल्लंघन करने और दुकान के बाहर अतिक्रमण करने वाले 125 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
तखतपुर तहसीलदार भूपेन्द्र जोशी के निर्देश पर राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार नीलिमा अग्रवाल और अन्य कर्मचारी ने शहर के बिगड़ते हालात को देखते हुए बीते एक हफ्ते में दुकान के बाहर अतिक्रमण करने वाले, सोशल डिसटेंस का पालन नहीं करने और मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस दौरान 125 लोगों का 6100 रुपये का चालान काटा गया है.
व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर फिर होगी कार्रवाई
तहसीलदार भूपेन्द्र जोशी ने बताया कि नगर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था और लगातार सड़कों पर लग रहे जाम से लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर अब भी दुकानदार दुकानों के बाहर कब्जा कर सामान रखते हैं और ग्राहक के गाड़ियों को व्यवस्थित नहीं कराते हैं, तो आगे भी उनपर लगातार कार्रवाई की जाएगी.
अव्यवस्थित ढंग से खड़े करते हैं गाड़ियां
तखतपुर के बाजार की गलियां भीड़ के दबाव के कारण छोटी पड़ने लगी है. वहीं बाजार में खरीदी करने पहुंच रहे ग्राहक सड़कों पर अव्यवस्थित तरीके से गाड़ी खड़े कर खरीददारी करते हैं, जिसकी वजह से जाम की स्थिति बनती है.