बिलासपुर: कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के बिलासपुर में 6 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. बावजूद इसके कुछ बड़े व्यापारी नियमों को ताक पर रखकर लापरवाही पूर्वक दुकान खोल रहे हैं. कोरोना नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सोमवार को सिरगिट्टी थाना प्रभारी ने तिफरा थोक सब्जी मंडी (Tifra wholesale vegetable market) में दबिश दी. मंडी में व्यापारी दुकान के सामने भीड़ लगाकर सब्जी बेच रहे थे. पुलिस ने 8 थोक सब्जी व्यापारियों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ धारा 144 के तहत कार्रवाई की गई है. इसी तरह यदुनंदन नगर में किराना व्यवसायी भी दुकान में भीड़ लगाकर सामान बेच रहा था. शिकायत पर पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कलेक्टर ने कोविड जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी
व्यापारी संघ अध्यक्ष ने पुलिस को सहयोग करने का दिया आश्वासन
एक साथ 8 व्यापारियों पर कार्रवाई होने के बाद व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि सब्जी मंडी में शासन के गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं होगा. साथ ही धारा 144 के परिपालन में पुलिस को पर्याप्त सहयोग करेंगे. मंडी में भीड़ लगाकर कोई भी व्यापार नहीं करेंगे. कोरोना का प्रसार ना हो इस बात को सभी व्यापारी ध्यान रखेंगे.