बिलासपुर: जिले में कोरोना वायरस के चलते सात दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन लगाया गया है, जो मंगलवार से शुरू हो गया है. इसी के मद्देनजर तखतपुर में प्रशासन कड़ाई से सख्ती बरत रही है. टोटल लॉकडाउन के पहले दिन तखतपुर प्रभारी तहसीलदार नीलम अग्रवाल और थाना प्रभारी पारस पटेल की टीम ने सुबह से ही सड़कों पर मोर्चा संभाला है.
नियमों के उल्लघंन करने वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. मुंगेली से आने-जाने वाले लोगों को बरेला में मनियारी नदी के पास रोका गया और बेवजह घूमने वालों के खिलाफ नगर पालिका की टीम ने चालान काटा है. तखतपुर प्रभारी तहसीलदार नीलम अग्रवाल ने कहा कि जानबूझ कर घूमने वालों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पढे़ं-बिलासपुर: कोरोना को मात देने टोटल लॉकडाउन, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती
मोहल्लों में प्रशासन ने की पेट्रोलिंग
शहर के मोहल्लों में सुबह से ही तखतपुर प्रभारी तहसीलदार नीलिमा अग्रवाल और थाना प्रभारी पारस पटेल की टीम पेट्रोलिंग करते नजर आएं. घर से बेवजह बाहर निकलकर घूमने वालों को घर में रहने की हिदायत दी गई है. साथ ही लॉकडाउन के दौरान सभी नियमों का पालन करने की अपील की है.
ये भी पढे़ं-बिलासपुर: लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस
ड्रोन से नजर रखने की तैयारी
इसके अलावा बाहर घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई. तखतपुर शहर में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस ने अलग-अलग जगह पर चेकिंग पॉइंट बनाए हैं. साथ ही इस बार भी ड्रोन से शहर की निगरानी रखे जाने की तैयारी है. इसके अलावा तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों को इस पूर्ण लॉकडाउन से दूर रखा गया है.