बिलासपुर:पेंड्रा में बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों में दुकानदारी करने वाले दुकानदार और बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिले की पुलिस और नगर पंचायत की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 50 लोगों से 5 हजार का रुपये जुर्माना वसूला है.
कोरोना काल में छत्तीसगढ़ शासन ने कड़े निर्देश जारी किए थे. इसके बाद भी लोग बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों में दुकान चलाने के साथ ही बेवजह घूम रहे हैं. शासन ने अनलॉक-1 में विभिन्न व्यवसाय, संस्थानों, धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन इसके साथ ही कई नियम और शर्ते भी लगाए गए हैं.
अनलॉक-1 में मिली छूट
अनलॉक-1 में शासन से मिली इस छूट का कुछ लोग गलत फायदा उठा रहे हैं. दुकानों में शासन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं कुछ लोग बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं.