छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अनलॉक-1 में शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर हुई चालानी कार्रवाई - उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

अनलॉक-1 में शासन से व्यवसाय और विभिन्न संस्थानों को छूट मिली है. इसके बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसे लेकर पुलिस और नगर पंचायत ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चालानी कार्रवाई की है.

Action on wanderers without wearing a mask
बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर कार्रवाई

By

Published : Jun 16, 2020, 2:42 PM IST

बिलासपुर:पेंड्रा में बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों में दुकानदारी करने वाले दुकानदार और बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिले की पुलिस और नगर पंचायत की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 50 लोगों से 5 हजार का रुपये जुर्माना वसूला है.

पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

कोरोना काल में छत्तीसगढ़ शासन ने कड़े निर्देश जारी किए थे. इसके बाद भी लोग बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों में दुकान चलाने के साथ ही बेवजह घूम रहे हैं. शासन ने अनलॉक-1 में विभिन्न व्यवसाय, संस्थानों, धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन इसके साथ ही कई नियम और शर्ते भी लगाए गए हैं.

अनलॉक-1 में मिली छूट

अनलॉक-1 में शासन से मिली इस छूट का कुछ लोग गलत फायदा उठा रहे हैं. दुकानों में शासन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं कुछ लोग बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं.

छूट के अंतर्गत विभिन्न निर्देश जारी

सरकार के निर्देश के अनुसार दुकानों में हैंड सैनिटाइजर, साबुन, पानी की व्यवस्था रखना अनिवार्य है. वहीं बिना मास्क के खरीदारी करने पर रोक लगाया गया है. इसके बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन करते नजर आए.

उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

शासन की मंशा के अनुरूप बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों और बिना मास्क लगाए दुकान चलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई. थाना गौरेला और नगर पंचायत गौरेला की टीम ने नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य मार्ग और मुंगेली बाजार में अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई की. जिसमें 50 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनसे 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details