छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, करवाई उठक-बैठक - पुलिस ने लोगों को कराया दंड बैठक

बेमेतरा पुलिस प्रशासन के बार-बार समझाने के बाद भी लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस के जवानों ने सख्ती बरती है. पुलिस ने ऐसे लोगों से बीच सड़क उठक बैठक करवाई है.

action-on-those-who-violate-the-lockdown-in-bemetara
पुलिस ने युवकों से कराए उठक बैठक

By

Published : Mar 27, 2020, 8:54 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 10:57 PM IST

बेमेतरा: बेमेतरा और कवर्धा मार्ग पर ट्रक में बिना मास्क लगाए बेवजह घूम रहे युवाओं को पुलिस की सख्ती का सामना करना पड़ा. बार-बार समझाने के बाद भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे परेशान होकर पुलिस सड़क पर घूम रहे लोगों से उठक बैठक कराई.

लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त

पुलिस कांस्टेबल संदीप साहू ने बताया कि सड़क पर बेवजह घूमने वालों से पहले पूछताछ की गई, जिसके बाद सही जवाब नहीं मिलने पर उनसे उठक बैठक कराया गया. साथ ही सभी लोगों को दोबारा गलती नहीं करने के लिए समझाया गया.

लॉकडॉउन का उलंघन करना पड़ा भारी

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की सख्ती

बता दें कि लॉकडाउन के बाद भी नगर के कुछ युवा लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. लगातार नगर के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं, जिसपर पुलिस भी सख्त रवैया अपना रही है, जिससे लोग बेवजह सड़क पर न घूमें और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.

Last Updated : Mar 27, 2020, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details