गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:पेंड्रा दुर्घटना की FIR नहीं लिखने पर प्रधान आरक्षक की वेतन वृद्धि रोक दी गई है. सहायक उप निरीक्षक को काम में लापरवाही बरतने के कारण पुलिस अधीक्षक ने निंदा की सजा दी है.पुलिस अधीक्षक ने कहा कि काम में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी.
जीपीएम पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने थाना पेंड्रा क्षेत्र में हुई दुर्घटना में अपराध दर्ज नहीं करने के संबंध में कार्रवाई की है. थाना पेंड्रा के प्रधान आरक्षक विजय दीप त्रिपाठी को कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण 'वेतन वृद्धि' एक साल के लिए रोकने की सजा दी गई है.