गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:पेंड्रा थाना के बंधी गांव में वर्तमान में कोविड-19 पेशेंट की संख्या ज्यादा होने से प्रशासन ने इसे कंटेनमेंट जोन बनाया घोषित किया है. इस बीच इलाके में सभी सामान्य गतिविधियों पर रोक लगी हुई है, लेकिन मंगलवार को सूचना मिली कि बंधी तालाब में कुछ लोग कोविड-19 और लॉकडाउन का उल्लंघन कर मछली पकड़ रहे हैं.
पुलिस ने जब्त किया ठेकेदार का जाल
सूचना मिलने पर पेंड्रा नायब तहसीलदार और पेंड्रा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने देखा कि मछली ठेकेदार मछुआरों और ग्रामीणों को इकठ्ठा कर मछली पकड़ने का काम करा रहा है. कंटेनमेंट जोन होने के बाद भी मछली ठेकेदार तालाब में जाल से मछली पकड़ रहा था. जिसे देखते हुए नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पर पेंड्रा थाना में मछली ठेकेदार सगीर अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इसके अलावा मौके से जाल को भी जब्त कर लिया.