बिलासपुर: जिले के मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी थाना अंतर्गत एक गांव में बाल विवाह होने की जानकारी चाइल्डलाइन की टीम को मिली. टीम को पता चला कि गांव में 16 साल की नाबालिग की शादी होने वाली है. बारात गांव पहुंच चुकी है. सूचना मिलते ही टीम बाल विवाह रोकथाम के लिए गांव पहुंची और घरवालों को समझाइश देते हुए शपथ पत्र भरवाकर बाल विवाह रुकवाया.Bilaspur Childline stops child marriage
बिलासपुर चाइल्डलाइन ने बाल विवाह रुकवाया: जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में बाल विवाह होने की सूचना चाइल्डलाइन के साथ पुलिस को मिली. टीम विवाह स्थल पहुंची और बच्ची के परिवार को कानून के तहत 18 साल से कम उम्र में बालक बालिका की शादी करना कानूनन अपराध बताया गया. साथ ही दूसरे नियमों की भी जानकारी दी. टीम ने बच्ची का आधार कार्ड, स्कूल की मार्कशीट चैक की. जिसके बाद बच्ची के बालिग होने पर ही शादी करने की जानकारी दी.