छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सब्जी दुकानदारों पर अतिक्रमण दस्ते की कार्रवाई, आक्रोश में दिख रहे व्यापारी - सब्जी विक्रेताओं पर निगम की कार्रवाई

बिलासपुर में इन दिनों अतिक्रमण दस्ते की लगातार कार्रवाई देखने को मिल रही है.

अतिक्रमण दस्ते की कार्रवाई

By

Published : Nov 19, 2019, 2:42 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 3:29 PM IST

बिलासपुर: शहर के बृहस्पति बाजार में सब्जी विक्रेताओं पर अतिक्रमण दस्ते के कर्मचारियों का कहर देखने को मिल रहा है. दस्ते ने कार्रवाई के दौरान सब्जी व्यापारियों की एक मिन्नत नहीं सुनी.

इन दिनों अतिक्रमण दस्ते की लगातार कार्रवाई देखने को मिल रही

बृहस्पति बाजार परिसर से लगे अतिक्रमण क्षेत्र में बैठे सब्जी व्यापारियों की सब्जी बड़े पैमाने पर जब्त कर ली. वहीं सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि, 'उनके लिए अलग से जगह मुहैया नहीं कराई गई है. लिहाजा वो मजबूरन सब्जी मंडी से बाहर सब्जी लेकर बैठते हैं. गरीब हैं और सब्जी बेजकर अपने परिवार को चलाते हैं, लेकिन प्रशासन का रवैया हमेशा उनके प्रति सख्त ही रहता है'.

पढ़ें- ऑपरेशन वानर : क्या आज पुल के जरिए बाहर आ पाएंगे बंदर! ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

वहीं अतिक्रमण दस्ता का कहना है कि बार-बार सब्जी बेचने वालों को आगाह भी किया जाता. फिर भी वो नीयत जगह पर दुकान लगाने के बजाय अतिक्रमण क्षेत्र में सब्जी बेचते हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती है.

Last Updated : Nov 19, 2019, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details