छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही में लॉकडाउन के दौरान दुकानदारी, 5 दुकानदारों पर पचास हजार का जुर्माना

लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन लगातार हो रहा है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में ऐसे ही एक मामले में दुकानदारों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर शहर के 5 दुकानदारों पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है.

action-of-50-thousand-fine-on-5-shopkeepers
दुकानदारों पर पचास हजार का जुर्माना

By

Published : May 18, 2021, 10:25 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान पूरे जिले में धारा 144 लागू है. कई इलाके कंटेनमेंट जोन में तब्दील है. इसके बावजूद यहां लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन लगातार हो रहा है. ऐसे ही एक मामले में दुकानदारों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर शहर के 5 दुकानदारों पर पचास हजार का जुर्माना लगाया गया है. ये दुकानदार लॉकडाउन में दुकान खोलकर सामान बेच रहे थे.

लॉकडाउन रिपोर्ट: सड़क पर भीड़, स्ट्रीट वेंडर्स को खुली छूट

प्रशासन को जब इस बात की जानकारी मिली तो प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. गौरेला पेंड्रा मरवाही के सिवनी इलाके में ये सभी दुकानदार दुकान खोलकर सामान बेच रहे थे. इन्हें प्रशासन की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा और इनसे फाइन के तौर पर 50 हजार रुपये की वसूली की गई है. यहां कुल 5 दुकानें खुली पाई गई थी.

लॉकडाउन रिपोर्ट: छूट मिलते ही कोरबा में दिखी चहल-पहल

मरवाही तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए पांचों दुकानदारों का दस-दस हजार का चालान काटा. पूरे कोरोनाकाल मे जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में लॉक डाउन की स्थिति में अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. इस एक्शन में मरवाही तहसीलदार भरत कौशिक, मरवाही थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी, नोडल अधिकारी अनीश सिंह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details