बिलासपुर: शहर के व्यस्ततम रेलवे क्षेत्र के बड़े बाजार से एलईडी टीवी, 20 मोबाइल, 20 मेमोरी कार्ड चोरी होने का मामला सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दुकान का ताला तोड़ 88 हजार रुपये का सामान चोरी, आरोपी गिरफ्तार - state news
बिलासपुर में 88 हजार रुपये के चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अकलतरा क्षेत्र का आदतन अपराधी है.
पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र के बुधवारी बाजार का है, जहां एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक नंदलाल पोपटानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 3 और 4 अक्टूबर की रात में अज्ञात चोरों ने उसके दुकान का ताला तोड़कर एक एलईडी टीवी, 20 मेमोरी कार्ड, 20 मोबाइल फोन और 5 हजार नकद चोरी कर लिया है.
दुकानदार के मुताबिक लगभग 88 हजार रुपये के सामान चोरी होना बताया गया है. पूरे मामले में जांच के दौरान नंदलाल ने 3 मोबाइल का आईएमइआई नंबर उपलब्ध कराया था उसी के आधार पर तोरवा थाना प्रभारी ने अपने उच्च अधिकारियों से चर्चा कर एक टीम गठित की और तोरवा पुलिस साइबर सेल की मदद से मोबाइल उपयोगकर्ता का पता लगाया, जिसका लोकेशन ट्रेस करके पुलिस ने हसन उर्फ हस्सू को पकड़ा जो कि अकलतरा क्षेत्र का आदतन अपराधी बताया जा रहा है.