गौरेला पेंड्रा मरवाही :पुलिस ने देवी प्रकोप चलने और पूजा पाठ से कष्ट निवारण होने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया (accused who cheated in Gaurela arrested) है. वहीं मामले में अब भी दो आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपी उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्यवाई में जुट गई है.
कहां का है मामला :मामला गौरेला थाना क्षेत्र का (Gourela Pendra Marwahi News) है. जहां पर प्रार्थी आशा गुप्ता दिनांक घटना 16.02.2021 को सुबह गौरेला बाजार से अपने घर वापस आ रही थी. शिवम लाज के सामने अज्ञात तीन व्यक्ति मिले जो देवी प्रकोप चलने और पूजा पाठ से कष्ट निवारण होने का झांसा देकर गले में पहने सोने का चैन वजनी करीब ढाई तोला कीमती करीब एक लाख बीस हजार रूपए को लेकर भाग (Divine wrath in Gaurela cheated) गए.