बिलासपुर: ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है. लेकिन कई लोग अब भी ठगी के शिकार हो रहे हैं. पुलिस ठगी को अंजाम देने वाले आरोपियों पर भी तेजी से कार्रवाई कर रही है. बिलासपुर पुलिस विभाग को भी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आकर्षक विज्ञापन के जरिए ऑनलाइन ठगी किए जाने का एक मामला सामने आया था. चकरभाटा थाना क्षेत्र के राजेश कुमार स्नेही नामक युवक ने स्कॉर्पियो की ऑनलाइन खरीदी के लिए मांग के अनुरूप भुगतान कर दिया. लेकिन उसे राशि जमा करने के बाद भी स्कॉर्पियो नहीं मिली.
ठगी के शिकार होने का एहसास होने के बाद उसने इसकी शिकायत थाना चकरभाठा में दर्ज कराई है. जनवरी 2020 से दर्ज एक मामले में पुलिस जांच कर रही थी और पड़ताल में स्थानीय पुलिस ने साइबर सेल की भी मदद ली. नतीजा रहा कि साइबर सेल ने ठगी वाले मोबाइल नंबर की जांच पड़ताल की और आरोपी को ढूंढ निकाला. लगभग 11 माह के बाद पुलिस नागपुर पहुंची और वहां से आरोपी सूरज रामटेके को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें:CYBER CRIME के गुनहगार: 2 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, OLX पर खुद को आर्मी का जवान बताकर करते थे ठगी