छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: ऑनलाइन ठगी के मामले में अंतरराज्यीय कार्रवाई, नागपुर से आरोपी ठग गिरफ्तार - चकरभाठा पुलिस की कार्रवाई

ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पुलिस भी इन मामलों में तेजी से कार्रवाई कर रही है. आकर्षक विज्ञापन के जरिए ऑनलाइन ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया है. जनवरी में दर्ज एक मामले को लेकर कार्रवाई की गई है.

Accused thug arrested from Nagpur
ऑनलाइन ठगी के मामले में अंतरराज्यीय कार्रवाई

By

Published : Dec 5, 2020, 4:43 AM IST

बिलासपुर: ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है. लेकिन कई लोग अब भी ठगी के शिकार हो रहे हैं. पुलिस ठगी को अंजाम देने वाले आरोपियों पर भी तेजी से कार्रवाई कर रही है. बिलासपुर पुलिस विभाग को भी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आकर्षक विज्ञापन के जरिए ऑनलाइन ठगी किए जाने का एक मामला सामने आया था. चकरभाटा थाना क्षेत्र के राजेश कुमार स्नेही नामक युवक ने स्कॉर्पियो की ऑनलाइन खरीदी के लिए मांग के अनुरूप भुगतान कर दिया. लेकिन उसे राशि जमा करने के बाद भी स्कॉर्पियो नहीं मिली.

ऑनलाइन ठगी के मामले में अंतरराज्यीय कार्रवाई

ठगी के शिकार होने का एहसास होने के बाद उसने इसकी शिकायत थाना चकरभाठा में दर्ज कराई है. जनवरी 2020 से दर्ज एक मामले में पुलिस जांच कर रही थी और पड़ताल में स्थानीय पुलिस ने साइबर सेल की भी मदद ली. नतीजा रहा कि साइबर सेल ने ठगी वाले मोबाइल नंबर की जांच पड़ताल की और आरोपी को ढूंढ निकाला. लगभग 11 माह के बाद पुलिस नागपुर पहुंची और वहां से आरोपी सूरज रामटेके को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें:CYBER CRIME के गुनहगार: 2 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, OLX पर खुद को आर्मी का जवान बताकर करते थे ठगी

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ओएलएक्स (OLX) में भोले-भाले लोगों को सस्ते दर पर वाहन दिलाने का झांसा दिया करता था. उसके जाल में फसकर लोग अपने रुपए गवां दिया करते थे. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय पेश किया है. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

सोशल मीडिया और ऑनलाइन शॉपिंग में बरतें सावधानी

प्रदेश में लगातार साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इन मामलों में ज्यादातर केस सोशल मीडिया और ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े होते हैं. सोशल मीडिया जहां एक तरफ हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, वहीं दूसरी ओर इससे काफी नुकसान भी हो रहा है.

इससे कैसे बचा जा सकता है ?

  • सबसे पहले OLX की ऑफिशल वेबसाइट प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
  • फर्जी वेबसाइट से सामान न खरीदें न बेचें.
  • कोई भी सामान खरीदते वक्त सामने वाले व्यक्ति से मिलकर बात करें.
  • अपने अकाउंट या पर्सनल डिटेल किसी भी वेबसाइट या एप्लीकेशन में ना डालें.
  • मिलने के बाद ही पैसे के लेनदेन की बात करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details