छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में चोरी के जेवर बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी गिरफ्तार - चोरी की वारदात

बिलासपुर के ईदगाह चौक में चोरी के जेवर (stolen jewelry) बेचने के फिराक में घूम रहे तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से 5 किलो से ज्यादा चांदी के जेवर जब्त किए गए हैं.

accused-roaming-to-sell-stolen-jewelry-arrested-in-bilaspur
चोरी के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 7, 2021, 11:10 PM IST

बिलासपुर:चोरी के जेवर (stolen jewelry) बेचने के फिराक में घूम रहे तीन चोर और एक खरीददार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पांच किलो से ज्यादा चांदी के जेवर जब्त किए गए हैं. आरोपी ईदगाह चौक के पास जेवर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे.

ग्राहक तलाश रहे थे आरोपी

बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस (Bilaspur Civil Line Police) के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि ईदगाह चौक के पास कुछ लोग चोरी के गहने बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मुखबिर की निशानदेही पर संदेही खम्हरिया निवासी इकबाल मोहम्मद, बलौदा निवासी छोटू केंवट, कोरबा निवासी सुनील राठौर और सिलपहरी दामादपारा निवासी संतोष नेताम को गिरफ्तार कर थाना लाया गया.

चोरी की बाइक बेचने की फिराक में थे चोर, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

कई जगह से कर चुके हैं चोरी

थाने में संदेहियों से पूछताछ शुरू की तो आरोपियों ने बलौदा और जांजगीर-चांपा में कई जगह चोरी की वारदात (theft case) को अंजाम देना स्वीकार किया. आरोपियों से पुलिस ने 47 जोड़ी पायल, 134 नग अंगूठी, 6 जोड़ी बिछिया, 6 जोड़ी चैन बिछिया, 2 नग चैन लॉकेट लगा हुआ, 7 नग करधन, 3 नग बाजूबंद, 29 जोड़ी चांदी/पीतल बिछिया, 33 नग गठुला दाना समेत दर्जनों की संख्या में चांदी के जेवर जब्त की है.

साढ़े 3 लाख से ज्यादा है कीमत

जब्त किए गए जेवरों का कुल वजन 5 किलो 172 ग्राम है. पुलिस के मुताबिक इसकी कीमत 3 लाख 52 हजार रुपये के आसपास है. इसके अलावा आरोपियों से गहना बनाने का सामान, 3 मोबाइल और इलेट्रॉनिक तौल मशीन जब्त किया गया है. आरोपियों से जब्त जेवर और अन्य सामानों की कुल कीमत 4 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details