छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: ट्रेलर चोरी का आरोपी रतनपुर से गिरफ्तार

बिलासपुर के चकरभाटा में ट्रेलर चोरी के आरोपी को चकरभाठा थाना पुलिस ने रतनपुर से गिरफ्तार किया.

Police station Chakarbhatha
पुलिस थाना चकरभाठा

By

Published : Oct 22, 2020, 6:08 PM IST

बिलासपुर: चकरभाटा के ट्रांसपोर्ट नगर में चोरी गए ट्रेलर को पुलिस ने ढूंढ लिया है. पुलिस ने इस मामले में ट्रेलर के साथ चोरी के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. 10 दिन पहले अज्ञात चोर ने खड़े ट्रेलर को पार कर दिया था, ट्रेलर मालिक हरपाल की शिकायत पर पुलिस तलाश में जुटी हुई थी, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ट्रेलर रायपुर के सिलतरा यार्ड में खड़ा है.

पढ़ें:SPECIAL: ज्यादातर चेन स्नेचिंग केस में युवा होते हैं शामिल, जाने कैसे बरतें सावधानी

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो ट्रेलर लावारिस हालात में खड़ा थी, जिसके बाद पुलिस ने ट्रेलर को जब्त किया. साथ ही घटना को अंजाम देने वाले बदमाश, रतनपुर निवासी राजकुमार उर्फ राजू कश्यप को गिरफ्तार किया है

यह भी पढ़ें:SPECIAL: कब मिलेगा बिलासपुर की जनता को 'अमृत' योजना का लाभ ?

अन्य चोरी के संबंध में की जा रही पूछताछ

पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी चालक है, जो घटना के बाद ट्रेलर चोरी कर रायपुर ले गया और यार्ड में खड़ा कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने यार्ड में कटाई गई रसीद और डुप्लीकेट चाबी को जब्त कर लिया है. केस में आगे की कार्रवाई करते हुए चकरभाठा थाना पुलिस आरोपी से क्षेत्र में कई अन्य चोरी के संबंध में भी पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details