बिलासपुर: चकरभाटा के ट्रांसपोर्ट नगर में चोरी गए ट्रेलर को पुलिस ने ढूंढ लिया है. पुलिस ने इस मामले में ट्रेलर के साथ चोरी के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. 10 दिन पहले अज्ञात चोर ने खड़े ट्रेलर को पार कर दिया था, ट्रेलर मालिक हरपाल की शिकायत पर पुलिस तलाश में जुटी हुई थी, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ट्रेलर रायपुर के सिलतरा यार्ड में खड़ा है.
पढ़ें:SPECIAL: ज्यादातर चेन स्नेचिंग केस में युवा होते हैं शामिल, जाने कैसे बरतें सावधानी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो ट्रेलर लावारिस हालात में खड़ा थी, जिसके बाद पुलिस ने ट्रेलर को जब्त किया. साथ ही घटना को अंजाम देने वाले बदमाश, रतनपुर निवासी राजकुमार उर्फ राजू कश्यप को गिरफ्तार किया है