बिलासपुर: जिले में लॉकडाउन के बाद भी चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. कोरोना संक्रमण के खतरे के बाद भी चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. अपनी जरूरतों और शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
घटना बिलासपुर के बंधवापारा के शासकीय शराब दुकान की है. जहां शनिवार की सुबह 48 पाव और 12 देसी शराब बॉटल के चोरी होने की रिपोर्ट दुकान संचालक ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद सरकंडा पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी और आखिरकार चोर को गिरफ्तार कर लिया गया.
मुखबिर की मदद से आरोपी की गिरफ्तारी
सरकंडा पुलिस को मुखबिर से बंधवापारा निवासी मुक्कू उर्फ मुकेश वर्मा के बारे में पता चला. जिसके बाद युवक को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि शराब दुकान से उसने ही चोरी की थी. पुलिस ने 43 पाव देसी शराब और देसी शराब के 12 बॉटल आरोपी के पास से जब्त किया.
पढ़ें-बिलासपुर: घर में घुस कर महिला के साथ बदसलूकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
शनिवार और रविवार टोटल लॉकडाउन
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में राज्य सरकार की ओर से शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इस दौरान शराब की दुकानें भी बंद रहती है. इसी के चलते बिलासपुर की भी सभी शराब दुकानें बंद थी. इसी का फायदा उठाकर चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया लेकिन पुलिस की सक्रियता से शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.