बिलासपुर :सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में लूटपाट मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.आरोपी एकांत जगह पर आने जाने वाले लोगों को लूट का शिकार बनाते थे. घटना में इस्तेमाल मोटर सायकिल सहित लाइटर पिस्टल पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में पीड़ित ने पहले डर की वजह से पुलिस में कम्प्लेन नहीं की थी.लेकिन बाद में शिकायत हुई और अब आरोपी गिरफ्त में हैं.
कब हुई थी वारदात : ओडिशा जाजपुर स्थित हरिजनसाही गांव के रहने वाले सूर्यकांत मलिक 2 महीने पहले बिलासपुर आए. सिरगिट्टी स्थित गोविंद नगर में रहकर मार्केटिंग का काम करते थे.विगत 27 जनवरी को अपने साथी प्रदीप रावत के साथ घर के पास ही ग्राउंड में क्रिकेट खेलने गए थे. इसी दौरान वापस लौटते समय पानी टंकी के पास शाम करीबन 6.30 बजे बाइक में सवार 3 अज्ञात लड़कों ने उन्हें रोका. एक लड़का उसके नजदीक पहुंचकर मोबाइल देने की बात कहकर उन्हें धमकाने लगा और बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच दूसरे लड़के ने अपने पॉकेट से पिस्टल निकालकर युवक के पेट में अड़ा दिया और मोबाइल फोन, नकद 600 रूपये लूट लिए.
पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने से डरा पीड़ित : दूसरे राज्य के होने के कारण पीड़ित युवक घटना के बाद से काफी डर गया था. उसे लग रहा था कि पुलिस से इस मामले की शिकायत करने पर आरोपी युवक उनके साथ फिर मारपीट ना कर दें. वहीं उनके साथियों के समझाने के बाद युवक ने घटना के कुछ दिन बाद थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई.