छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur crime news: पर्यटकों को लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार - लखनीदेवी मंदिर

बिलासपुर की रतनपुर पुलिस ने ऐसे लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिन्होंने सिर्फ पर्यटकों को लूटने का काम किया है. ये लोग अक्सर दूर से आने वाले पर्यटकों खासकर लड़के लड़कियों को निशाना बनाते थे.क्योंकि लड़के लड़कियां अक्सर पुलिस में कंप्लेन नहीं करते.जिसके कारण इनके हौंसले बढ़ते गए.

Bilaspur crime news
पर्यटकों को लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 30, 2023, 8:50 PM IST

बिलासपुर :पर्यटकों को लूटने वाले आदतन लुटेरों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है.आरोपी पर्यटकों को चाकू की नोक पर लूटने का काम करते थे. रतनपुर पुलिस पिछले दिनों हुए पर्यटक के साथ लूट के मामले में जानकारी इकट्ठा कर रही थी. तब पता चला कि रतनपुर में रहने वाली कुछ असामाजिक तत्व रतनपुर के पर्यटन स्थल घूमने आने वालों को ही निशाना बनाते थे. क्योंकि पर्यटक रिपोर्ट नहीं लिखाते और लुटेरों को पुलिस का खतरा नहीं रहता.पुलिस ने ऐसे ही तीन युवकों को गिरफ्तार किया हैं. जिन्होंने लूट की कई घटना को अंजाम दिया है

रतनपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश :जिले में लूट के गिरोह का रतनपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पर्यटकों से लूटपाट करने वाले आदतन गिरोह के युवक रतनपुर घूमने आये लड़के लड़कियों को चाकू की नोंक पर धमकी देकर लूटपाट करते थे. रतनपुर क्षेत्र के पर्यटन स्थल भैंसाझार डेम हैं. जहां प्राकृतिक दृष्य एवं जंगल हैं. यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं.

कब हुई थी लूट :22 जनवरी को ग्राम अकलतरी के रहने वाले धर्मप्रकाश पारकर भैंसाझार डैम घूमने गए थे. वापस दोपहर को वह घूमने निकले. शाम को घर आते समय जंगल के रास्ते में सुनसान इलाके में एक नीले रंग की बाइक में 3 लोग उसे मिले. इस दौरान तीनों ने उसे धमकाकर उसके जेब में रखे रुपए निकाल लिए और फरार हो गए. रतनपुर पुलिस पिछले दिनों हुए पर्यटक के साथ लूट के मामले में जानकारी इकट्ठा कर रही थी. तब चौंकाने वाली बात पता चली कि रतनपुर में रहने वाले कुछ असामाजिक तत्व रतनपुर के पर्यटन स्थल घूमने आने वालों को ही निशाना बनाते थे.

ये भी पढ़ें- संजू त्रिपाठी हत्याकांड में शामिल शूटर का सहयोगी गिरफ्तार

कहां कहां हुई की लूट की वारदात :आरोपी खूंटाघाट, महामाया मंदिर, लखनीदेवी मंदिर, मूसा खान बाबा की दरगाह और कई धार्मिक और पर्यटन स्थलों से पर्यटकों को लूटने का काम करते थे. क्योंकि पर्यटक जल्दी में होने के कारण रिपोर्ट नहीं लिखाते.पुलिस तक मामला नहीं पहुंचने के कारण लुटेरों के मन से कानून का भय खत्म हो गया. लिहाजा ये सभी अपराध करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details