छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अश्लील तस्वीर और वीडियो को दिखाकर लूटी थी युवती की आबरू, आरोपी गिरफ्तार - बिलासपुर में युवती के साथ दैहिक शोषण

बिलासपुर में रेप की वारदात सामने आई है. पिछले कई महीनों से ब्लैकमेल कर युवती से रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Accused of raping a woman arrested in Bilaspur
युवती के साथ रेप

By

Published : Aug 1, 2020, 5:28 PM IST

बिलासपुर : युवती ने सहकर्मी पर रेप और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि, वह जिस कार शो रूम में काम करती थी, वहीं काम करने वाले आमिर खान नाम के युवक ने ड्रिंक में नशीली दवा मिलकर उसके साथ रेप किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक युवक युवती एक ही जगह पर काम करते थे. दोनों के बीच धीरे-धीरे जान पहचान बढ़ी. इस दौरान फरवरी के महीने में युवक-युवती को घूमाने के बहाने चकरभाटा क्षेत्र के एक होटल में ले गया, जिसे उसने अपने जाननेवाले का होटल बताया. वहां उसने कोल्डड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर युवती को पिला दी. युवती के होश खोने के बाद आमिर खान उसका रेप किया और उसकी अश्लील तस्वीरें खींचने के साथ ही वीडियो भी बना लिया.

पढ़ें : रायपुर: कैफे संचालक को ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

2 लाख रुपये वसूल लिए

युवती का आरोप है कि इसके बाद लड़की का वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी लगातार उसकी की अस्मत लूटता रहा और उसे ब्लैकमेल करना भी शुरू कर दिया और धीरे-धीरे उससे करीब 2 लाख रुपये वसूल लिए. यहां तक की युवती का डेबिड कार्ड भी उसने अपने पास रख लिया, जिससे वह समय-समय पर रुपए निकालता था. आरोपी एक तरफ तो पीड़िता की इज्जत लूट रहा था, वहीं दूसरी ओर उसका बैंक खाता भी खाली करता जा रहा था.

आरोपी युवक गिरफ्तार

कई महीनों तक युवक के शिकंजे में कैद युवती के सब्र का बांध आखिरकार टूट गया और उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद उसने चकरभाटा थाने में जाकर युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया. फिलहाल पुलिस युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details