गौरेला पेंड्रा मरवाही:जीपीएम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. Accused of raping a minor arrested पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर उसे यूपी के मेरठ ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी और नाबालिग को भगाने वाली चाची के साथ आरोपी के दोस्त को भी गिरफ्तार किया है. Meerut in UP यूपी के मेरठ में दबिश देकर नाबालिग को बरामद करने के बाद पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
आरोपी की तलाश में पहले आंध्रप्रदेश भेजी गई टीम:मामला जिले के मरवाही थाना क्षेत्र का है, जहां नाबालिग के पिता ने 28 नवंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बेटी 26 नवंबर को स्कूल पढ़ने गई थी, पर वापस नहीं आई. परिवार ने अपने स्तर पर आसपास, रिश्स्तेदारी में पता किया लेकिन नाबालिग का कहीं पता नही चला. Accused of raping a minor arrested फिर मरवाही थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के उच्च अधिकरियों ने थाना प्रभारी मरवाही और साइबर सेल को तत्काल जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. साइबर सेल की मदद से मामले में पुलिस टीम आंध्रप्रदेश भेजी गई.