बिलासपुर:चकरभाटा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी हरिराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की अपनी सहेली के घर जा रही थी. उसी दौरान गांव के ही रहने वाले एक युवक ने लड़की को डराया-धमकाया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद युवक ने नाबालिक लड़की को मुंह न खोलने की धमकी देते हुए छोड़ दिया.
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार इस घटना के 8 दिन बाद युवक ने फिर से दुष्कर्म करने की कोशिश की. नाबालिग लड़की उस दिन अपनी सहेली के साथ घर जा रही थी. घबराई लड़की ने अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया, जिसके बाद परिजन नाबालिग बेटी को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी हरिराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और पता तलाशी में जुट गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें- कोरिया: 12 दिन के बच्चे के साथ थाने पहुंची नाबालिग ने दर्ज कराया रेप का केस, आरोपी गिरफ्तार
प्रदेश में लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं.
- 21 जून को ही कोरबा के कटघोरा पुलिस ने नाबालिग के साथ सिलसिलेवार तरीके से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के आरोप में एक विवाहित युवक को गिरफ्तार किया है. पीड़ित नाबालिग के मुताबिक आरोपी उसे बहला फुसलाकर अक्सर सुनसान खेतों की ओर ले जाया करता था और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता था. आरोपी ने कई बार घर पर भी सूनेपन का फायदा उठाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था.
पढ़ें-कोरबा: नाबालिग बेटी से दुष्कर्म की खबर से सदमे में गई पिता की जान, आरोपी गिरफ्तार
- कोरिया के झगराखांड थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग के मां बनने का मामला सामने आया है. नाबालिग अपने 12 दिन के नवजात के साथ पुलिस थाने पहुंची और अपने साथ हुए यौन शोषण की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें-बेमेतरा: नाबालिग से अनाचार का आरोपी अब तक फरार, जांच में जुटी पुलिस
- बलरामपुपर के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओकरा में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ कई धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.