छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जंगल में लकड़ी बीनने गई युवती से दुष्कर्म केस में आरोपी गिरफ्तार - गौरेला रेप केस

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पुलिस ने अपराध दर्ज होने के महज 4 घंटे के बाद युवती से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

accused of rape arrested
रेप का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 3, 2020, 11:42 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: गौरेला पुलिस को रेप केस में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अपराध दर्ज होने के महज 4 घंटे के अंदर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस को अस्पताल से बिल प्राप्त हुआ था, जिसमें एक युवती के गर्भवती होने की सूचना थी. पर्ची के आधार गौरेला पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया. इस दौरान पता चला कि पीड़िता फरवरी में लकड़ी बीनने के लिए जंगल गई थी. जहां उसे कोरजा गांव का रहने वाला अखिलेश सोनी मिला. आरोपी की नीयत अकेली युवती को देख बिगड़ गई और आरोपी ने उसे डरा धमका कर उससे रेप की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें-63 साल की बुजुर्ग महिला से 17 साल के नाबालिग ने किया रेप, शिकंजे में आरोपी

आरोपी वारदात की सूचना किसी को देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया. पीड़िता डरी हुई थी, उसने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी.मामले की जांच पर गौरेला थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया और घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए गौरेला के कोरजा गांव में दबिश दी. जहां से आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया.

आरोपी ने कबूला जुर्म

पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी गोलमोल जवाब देता रहा. जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया. आरोपी अखिलेश सोनी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details