गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: गौरेला पुलिस को रेप केस में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अपराध दर्ज होने के महज 4 घंटे के अंदर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस को अस्पताल से बिल प्राप्त हुआ था, जिसमें एक युवती के गर्भवती होने की सूचना थी. पर्ची के आधार गौरेला पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया. इस दौरान पता चला कि पीड़िता फरवरी में लकड़ी बीनने के लिए जंगल गई थी. जहां उसे कोरजा गांव का रहने वाला अखिलेश सोनी मिला. आरोपी की नीयत अकेली युवती को देख बिगड़ गई और आरोपी ने उसे डरा धमका कर उससे रेप की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें-63 साल की बुजुर्ग महिला से 17 साल के नाबालिग ने किया रेप, शिकंजे में आरोपी