बिलासपुर/चकरभाठा: युवती का अपहरण कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी और उसके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर किया था. पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. इस दौरान मुख्य आरोपी ने कोर्ट से अग्रिम जमानत की मंजूरी ले ली. पुलिस ने सह आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है.
अपहरण कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार - Rape in Bilaspur
चकरभाठा थाना क्षेत्र में युवती का अपहरण कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.अभी भी पुलिस वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है.
चकरभाठा थाना क्षेत्र में इन दिनों महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायतें बढ़ गई है. एक महीने पहले युवती की शिकायत पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ अपहरण कर दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया था.इस दौरान मुख्य आरोपी ने अग्रिम जमानत न्यायालय से मंजूर करा ली.इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले के 2 अन्य आरोपियों की खोजबीन शुरू की. पुलिस को पता चला कि मामले का सह आरोपी संदीप कोरिया जिले के कुल्हारी थाना अंतर्गत दुमला में छिपा है. पुलिस ने दबिश दी और कोरिया पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ लिया.
एक आरोपी की तलाश जारी
आरोपी संदीप से पूछताछ की गई. उसने बताया कि युवती को 2 दिनों तक बंधक बनाकर रखा था.आरोपी के इस बयान के बाद पुलिस ने मामले में धारा 366, 376, 506 और 34 के तहत कार्रवाई करते हुए प्रकरण न्यायालय पेश किया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है. फिलहाल इस मामले में चकरभाटा पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश सरगर्मी से कर रही है.