छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार - पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

नाबालिग से शादी का झांसा देकर शोषण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवती का आरोप है कि शादी की बात करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी देने के साथ ही उसके साथ मारपीट की.

Accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 9, 2020, 7:59 PM IST

बिलासपुर:शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने के आरोपी को मरवाही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना मरवाही थाना क्षेत्र की है, जहां बीते दिनों पीड़िता ने अपने परिजन के साथ थाने में महेश यादव पर शादी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी

आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता का आरोप है कि, आरोपी महेश यादव ने उसे बालिग होने पर शादी करने पर शादी करने का झांसा देकर उसका शोषण किया. पीड़िता के मुताबिक जब उसने शादी करने की बात कही, तो आरोपी ने बदसलूकी करने के साथ ही, उसे जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद पीड़िता परिजन के साथ मरवाही थाना पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी, इस बीच पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी महेश यादव अपने रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ है.

आरोपी गिरफ्तार

मरवाही पुलिस ने टीम बनाकर देवरीडांड़ में आरोपी के रिश्तेदार के यहां दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details