बिलासपुर : जिले में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी का साथ देने वाले 5 अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपियों में 3 नाबालिग भी शामिल हैं.
क्या है मामला ?
मामला सरकंडा का है, जहां 26 जनवरी के दिन छात्रा अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल में होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर वापस लौट रही थी. आरोप है कि जब दोनों जबड़ा पारा चौक के पास पहुंचे तो उनके ही पड़ोस में रहने वाले दीपक सिंह ने अपनी कार में लिफ्ट देने बहाने दोनों का कार में बैठा लिया. कार में उसके और भी दोस्त मौजूद थे.
आरोप है कि दोनों के कार में बैठने के बाद आरोपी ने उन्हें घर छोड़ने के बजाय बिरकोना क्षेत्र के सूनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म और मारपीट की. साथ ही रेप के बारे में किसी को न बताने की धमकी भी दी.