गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:गौरेला थाना इलाके में निजी फाइनेंस कंपनी से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी इलाके के मढ़ना डिपो से गिरफ्तार किया गया है. उस पर निजी फाइनेंस कंपनी को 14 लाख 50 हजार से भी ज्यादा की चपत लगाने का आरोप है. फिलाहाल उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है. दरअसल आरोपी राजेश जायसवाल पर फाइनेंस कंपनी के पास की बंधक जमीन को फर्जीवाड़ा कर बिक्री कर दिया है.
पढ़ें:पुलिसकर्मियों के घरों में घुसा पानी, नगर निगम ने अब तक नहीं ली सुध
आरोपी राजेश जायसवाल ने अपनी मढ़ना स्थित जमीन के एवज में कंपनी से पैसे लिए थे. उसने व्यवसाय शुरू करने के लिए 8 लाख और टॉपअप लोन के जरिए 2 लाख रुपए लिए थे. राजेश जायसवाल को कंपनी को करीब 14 लाख 50 हजार लौटाने थे. लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. साथ ही कंपनी के पास रखी अपनी जमीन को भी फर्जी तरीके से किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था. जमीन का सौदा चुपके से 2018 में हुआ था. कंपनी के मैनेजर उत्तम चंद जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब अभिभावकों की समिति तय करेगी स्कूलों की फीस: प्रेमसाय सिंह टेकाम