छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: पुलिस ने सुलझाई डबल मर्डर केस की गुत्थी, मृतका का प्रेमी ही निकला हत्यारा - बिलासपुर में डबल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर के सकरी क्षेत्र में मां-बेटे के हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी संजू वस्त्रकार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी संजू मृतका का प्रेमी है, जिसने धारदार हथियार से अपनी प्रेमिका और उसके 12 साल के बच्चे की हत्या कर दी थी.

accused of double murder case bilaspur
बिलासपुर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 8, 2020, 4:16 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 5:10 PM IST

बिलासपुर:बीते दिनों सकरी क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुए डबल मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. सकरी पुलिस ने आरोपी संजू वस्त्रकार को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतका के प्रेमी संजू ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था.

बिलासपुर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

5 सितंबर शनिवार को सकरी क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले निगमकर्मी की पत्नी और उनके 11 वर्षीय बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई थी. मौके से महिला का मोबाइल गायब था. पूछताछ में पता चला था कि महिला का परसदा क्षेत्र के किसी युवक से प्रेम संबंध था.

पुलिस को पहले ही प्रेमी पर था शक

जानकारी के मुताबिक महिला को जब पता चला कि उसके प्रेमी संजू वस्त्रकार की शादी तय हो गई है, तो उसने लड़की के घर जाकर हंगामा मचा दिया. महिला के ऐसा करने से उसके प्रेमी की शादी टूट गई. यही वजह थी कि पुलिस को महिला के प्रेमी पर पूरा शक था. कॉल डिटेल्स में पता चला कि दोनों के बीच बातचीत हुई थी.

शातिराना तरीके से दिया वारदात को अंजाम

पुलिस ने परसदा के रहने वाले संजू वस्त्रकार को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो वह गोलमोल जवाब दे रहा था. शातिर आरोपी ने घटना को अंजाम देने से पहले रायपुर में अपनी दीदी के घर अपना मोबाइल छोड़ दिया. जिससे पुलिस को उसका लोकेशन रायपुर में मिले. जिसके बाद वह अपनी प्रेमिका के घर गया था. इतनी साजिश रचने के बाद भी पुलिस के सामने उसकी चालाकी नाकामयाब रही और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पढ़ें- दोहरे हत्याकांड से दहशत, निगम कर्मी की पत्नी और बच्चे की हत्या

आरोपी ने बताया कि वह प्रेमिका की हरकतों से तंग आ चुका था. वह घटना के दिन भी उससे बात करने आया था. उस दिन संजू शराब के नशे में चूर था. गुस्से में आकर उसने महिला पर धारदार हथियार से वार कर उसकी जान ले ली. जिस वक्त संजू ने घटना को अंजाब दिया उसी वक्त सरिता का बेटा भी सामने आ गया. उससे अपना जुर्म छुपाने के लिए आरोपी ने बच्चे को भी मौत के घाट उतार दिया.

Last Updated : Sep 8, 2020, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details