बिलासपुर: युवती से वीडियो कॉलिंग पर बात कर अश्लील वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल करने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने बागबाहरा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक मोहन जोल्हे बिलासपुर की युवती से फोन पर दोस्ती करने के बाद आए दिन उससे वीडियो कॉलिंग पर बात करने लगा. इस दौरान युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया.
पढ़ें:बिलासपुर: तीन महीने से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार
युवक ने युवती से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 65 हजार रुपये भी वसूल लिए. लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने घटना की जानकारी घर वालों को दी. इसके बाद परिजनों के साथ थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. कोतवाली थाना प्रभारी मोहम्मद कलीम खान ने बताया कि आरोपी वीडियो कॉलिंग के जरिए बार-बार युवती को ब्लैकमेल करता था और वीडियो वायरल करने की धमकी देता था.