छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वीडियो वायरल करने के नाम पर युवती को करता था ब्लैकमेल, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी - सिटी कोतवाली पुलिस बिलासपुर

युवती को वीडियो कॉलिंग कर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

Accused of blackmailing girl arrested
ब्लैकमेलिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 14, 2020, 4:27 AM IST

Updated : Sep 14, 2020, 7:02 AM IST

बिलासपुर: युवती से वीडियो कॉलिंग पर बात कर अश्लील वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल करने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने बागबाहरा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक मोहन जोल्हे बिलासपुर की युवती से फोन पर दोस्ती करने के बाद आए दिन उससे वीडियो कॉलिंग पर बात करने लगा. इस दौरान युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया.

ब्लैकमेलिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें:बिलासपुर: तीन महीने से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार

युवक ने युवती से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 65 हजार रुपये भी वसूल लिए. लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने घटना की जानकारी घर वालों को दी. इसके बाद परिजनों के साथ थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. कोतवाली थाना प्रभारी मोहम्मद कलीम खान ने बताया कि आरोपी वीडियो कॉलिंग के जरिए बार-बार युवती को ब्लैकमेल करता था और वीडियो वायरल करने की धमकी देता था.

पढ़ें:बिलासपुर: बिल्हा तहसीलदार समेत तीन लोग कोरोना पॉजिटिव, तहसील कार्यालय सील

घटना के बाद फरार था आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अब तक युवती को ब्लैकमेल करके उससे 65 हजार रुपये वसूल लिए हैं. युवती ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश में जुट गई. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद से आरोपी फरार था. जिसे पुलिस की टीम ने लगातार ढूंढने की कोशिश की. आखिरकार पुलिस ने महासमुंद के बागबहरा ब्लॉक से आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस अब आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी.

Last Updated : Sep 14, 2020, 7:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details