छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बच्चों के आपसी झगड़ा छुड़ाने की बात पर हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार - तोरवा क्षेत्र में हत्या के प्रयास

बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र में कुछ लोगों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने हत्या करने का प्रयास करने वाला फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र की घटना है.

हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 2, 2022, 9:29 PM IST

बिलासपुर:बच्चों की आपसी लडाई झगड़ा छुड़ाने की बात पर तोरवा क्षेत्र में छोटे बच्चों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने हत्या करने का प्रयास करने वाला फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र की घटना है.

यह भी पढ़ें:अरपा नदी में युवती ने लगाई छलांग

जानें पूरी घटना:बिलासपुर के तोरवा थाना में प्राथी आल्हा रजक ने पहुंचकर अपराध दर्ज कराया. छोटे छोटे बच्चों की आपसी लड़ाई झगड़ा हो गया था. जिसे छुड़ाने की बात पर रिशु घोरे उर्फ निशांत पिता स्वर्गीय सुभाष घोरे जो टिकरापारा मनु चौक थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में रहता है. आरोपियों के द्वारा प्रार्थी आल्हा रजक और करण रजक पर प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाकर मौके से फरार हो गया. इस घटना की रिपोर्ट पर तोरवा पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है. तोरवा थाने से विशेष टीम गठन कर आरोपी की तलाश कर उसे पकड़ लिया.

इस मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है. प्रकरण में पूर्व में दो अपचारी बालकों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पुरे कार्रवाई में थाना तोरवा प्रभारी फैजुल होदा शाह, उप निरीक्षक अमृतलाल साहू, आरक्षक धर्मेंद्र साहू, लक्ष्मी कश्यप, विजय पांडे, सुनील सिंह, रामचंद्र ध्रुव का योगदान रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details