छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही: कोर्ट से फरार दुष्कर्म का आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार - पेण्ड्रा रोड जिला जेल

गौरेला पेंड्रा मरवाही कोर्ट से फरार दुष्कर्म के आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई जुट गई है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही  पुलिस
गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस

By

Published : Oct 23, 2022, 6:01 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 7:50 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:3 दिन पहले जिला जेल पेण्ड्रा रोड से पेशी के लिए कोर्ट लाये गया दुष्कर्म का आरोपी फरार हो गया था. आरोपी पुलिस कर्मी को धक्का देकर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के करंजिया से गिरफ्तार किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई जुट गई है.

यह भी पढ़ें:Bilaspur News: पहले तमंचा दिखाकर पैसे मांगे, रुपये नहीं है कहने पर थैला लेकर चले गए बदमाश

प्रेमजाल में फंसा कर पीड़िता को बनाया शिकार: पूरा मामला पेण्ड्रा रोड जिला जेल का है. आरोपी चंद्रशेखर जीपीएम के ग्राम डोंगराटोला में अपने रिश्तेदार के घर में रहता था. वहीं रहने वाली पीड़िता से जान पहचान कर अपने प्रेम जाल में उसे फंसा लिया था और शारीरिक संबंध बनाया. जिस पर थाना गौरेला में आरोपी चंद्रशेखर के खिलाफ केस दर्ज किया गया. उसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से वह फरार हो गया.

कोर्ट से फरार दुष्कर्म का आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

ऐसे फरार हुआ आरोपी: आरोपी को तत्काल दिनांक 26 सितंबर को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया था. जो जिला जेल गोरखपुर में बंद था. 20 अक्टूबर को आरोपी पेशी के दौरान फरार हो गया था. पुलिस वाले को धक्का देकर आरोपी कोर्ट परिसर से फरार हो गया. पुलिस लगातार आरोपी की खोजबीन में जुटी हुई थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी अपने गांव में है. जिसके बाद जीपीएम पुलिस एमपी में गई. वहां से उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है

Last Updated : Oct 23, 2022, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details