छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः पुरानी रंजिश के कारण कर दी फुफेरे भाई की हत्या, आरोपी फरार - पुलिस नाकाम साबित

बिलासपुर में पुरानी रंजिश को लेकर एक अपराधी ने फुफेरे भाई की हत्या कर दी है, जिसको पुलिस बीती रात से ढूंढ रही है.

फुफेरे भाई की हत्या

By

Published : Oct 12, 2019, 9:09 PM IST

बिलासपुर:शहर में इन दिनों अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी आए दिन बेखौफ होकर खूनी वारदात को अंजाम दे रहे हैं, जिसे रोकने में पुलिस नाकाम साबित दिख रही है. इसी कड़ी में बीती रात को कोतवाली थाने क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर ने फुफेरे भाई की चाकू गोदकर हत्या कर दी.

परिजनों ने बताया कि आरोपी राजेंद्र नगर में रहने वाले अपने फुफेरा भाई के घर पहुंचा था. जहां दोनों के बीच पहले पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने फुफेरे भाई को घर से बाहर निकालकर उसके पेट पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसको परिजनों ने देखा.

पुलिस गिरफ्त से बाहर अपराधी
मामले में कोतवाली टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि आरोपी राजकुमार उर्फ राका कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर था, उसके खिलाफ करीब 15 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है. जो घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है. कोतवाली पुलिस अपराधी राका की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details