बिलासपुर: शहर से लगे उसलापुर स्टेशन के पास देर रात एक इंजीनियरिंग स्टूडेंड पर हुई फायरिंग से पूरे शहर में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक दो अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देकर वे मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
दरअसल, युवक का नाम विश्वजीत परेडा है, जो इंजीनियरिंग का छात्र है. बताया जा रहा है कि दो नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने इंजीनियरिंग स्टूडेंट विश्वजीत पर गोली चला दी. गोली सीने में जा लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.