छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी से फरार चोरी के आरोपी का मिला शव, परिजनों ने लाए प्रताड़ना के आरोप - Judicial Magistrate Akanksha Rathore

बिलासपुर के तोरवा पुलिस की कस्टडी से फरार (absconding from custody ) हुआ चोरी के आरोपी शव बरामद (dead body found) हुआ है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने पुलिस पर हिरासत के दौरान प्रताड़ित करने का आरोप लगाया (Accusations of harassment on police ) है. ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं.

accused-dead-body-found-who-absconding-from-custody
पुलिस कस्टडी से फरार चोरी के आरोपी का मिला शव

By

Published : May 29, 2021, 7:58 PM IST

बिलासपुर: गुरुवार को पुलिस कस्टडी से भागे आरोपी की शव देवरीखुर्द इलाके में मिला है. शव मिलने की सूचना के बाद हडकंप मच गया है. शव देवरीखुर्द में बने चेक डैम के पास से बरामद हुआ है. मौक पर बिलासपुर पुलिस के आला अधिकारी सहित तोरवा थाना पुलिस पहुंची है. फिलहाल युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. उसका नाम सनी मरकाम था. वह तोरवा थाना क्षेत्र के बस्ती का रहने वाला था. परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप (Accusations of harassment on police ) लगाया है.

तोरवा पुलिस की हिरासत से हुआ था फरार

दो दिन पहले ही चोरी के एक मामले में तोरवा पुलिस ने सनी मरकाम को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद चोरी का माल बरामद करने के लिए हेड काॅस्टेबल और कांस्टेबल आरोपी को मौके पर ले कर गए थे. इस दौरान हड़कड़ी समेत आरोपी सनी मरकाम किसी तरह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. जिसके बाद से ही तोरवा पुलिस आरोपी की खोज में जुट गयी थी. लेकिन आज सुबह देवरिखुर्द चेक डेम के पास आरोपी की संदिग्ध परिस्तिथियों में शव मिलने से पुलिस के भी होश उड़ गए हैं.

अस्पताल के कोविड वार्ड से कोरोना पॉजिटिव कैदी फरार, प्रहरी निलंबित

परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. मृतक की मां संगीता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की उसके बेटे की पुलिस ने बड़ी बेरहमी से पिटाई की थी. उनके परिवार को रात-रात भर थाने में बैठा कर रखा गया. पुलिस का जब मन आता था तब वे उनके घर में घुस जाया करते थे. परिवार वालों के साथ बदसलूकी किया करते थे.

महासमुंद जेल से इलाज के लिए डीकेएस अस्पताल आया बंदी फरार

मृतक की मां ने कहा कि थाने में लगातार पिटाई की वजह से मजबूर होकर ही उनके बेटे सनी ने पुलिस कस्टडी से भागने का फैसला लिया होगा. बहरहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट आकांक्षा राठौड़ (Judicial Magistrate Akanksha Rathore) भी मौके पर पहुंची थी. जिसके बाद उनके सामने परिजनों का बयान दर्ज कराया गया. पुलिस परिजनों के आरोपों पर कुछ भी कहने से बच रही है. मामले की जांच की मांग हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details