बिलासपुर: गुरुवार को पुलिस कस्टडी से भागे आरोपी की शव देवरीखुर्द इलाके में मिला है. शव मिलने की सूचना के बाद हडकंप मच गया है. शव देवरीखुर्द में बने चेक डैम के पास से बरामद हुआ है. मौक पर बिलासपुर पुलिस के आला अधिकारी सहित तोरवा थाना पुलिस पहुंची है. फिलहाल युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. उसका नाम सनी मरकाम था. वह तोरवा थाना क्षेत्र के बस्ती का रहने वाला था. परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप (Accusations of harassment on police ) लगाया है.
तोरवा पुलिस की हिरासत से हुआ था फरार
दो दिन पहले ही चोरी के एक मामले में तोरवा पुलिस ने सनी मरकाम को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद चोरी का माल बरामद करने के लिए हेड काॅस्टेबल और कांस्टेबल आरोपी को मौके पर ले कर गए थे. इस दौरान हड़कड़ी समेत आरोपी सनी मरकाम किसी तरह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. जिसके बाद से ही तोरवा पुलिस आरोपी की खोज में जुट गयी थी. लेकिन आज सुबह देवरिखुर्द चेक डेम के पास आरोपी की संदिग्ध परिस्तिथियों में शव मिलने से पुलिस के भी होश उड़ गए हैं.
अस्पताल के कोविड वार्ड से कोरोना पॉजिटिव कैदी फरार, प्रहरी निलंबित