छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में हथियारों का जखीरा के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार - बिलासपुर में अपराध

बिलासपुर पुलिस ने त्योहार से ठीक पहले हथियारों के जखीरा के साथ चार आरोप को गिरफ्तार किया है.

Bilaspur Police
बिलासपुर पुलिस

By

Published : Oct 16, 2022, 9:10 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस ने त्योहार से ठीक पहले हथियारों का जखीरा बरामद किया है. अवैध हथियार रखने वाले 4 आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. आरोपियों से दो पिस्टल, तीन देशी कट्टा, दो एयर पिस्टल सहित 8 पीस जिंदा कारतूस जब्त किया गया है. बिहार और यूपी से आरोपियों ने आर्म्स की खरीदी की थी. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में महिला खिलाड़ी की मौत से हड़कंप

शहर में बढ़ते अपराध:दरअसल, शहर में बढ़ते अपराध और पचपेड़ी क्षेत्र में बीते दिनों हुए गोलीकांड के बाद पुलिस अवैध आर्म्स रखने वालों की धरपकड़ कर रही है. पुलिस को सूचना मिली कि, तोरवा और सिरगिट्टी क्षेत्र में भी अवैध हथियारों का जखीरा है. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तोरवा क्षेत्र से तीन आरोपी राहुल तिवारी, उमेश श्रीवास, जयसिंह चौहान और सिरगिट्टी क्षेत्र से एक आरोपी अंकित वर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से अवैध हथियार का जखीरा बरामद हुआ है. दो पिस्टल, तीन देशी कट्टा, दो एयर पिस्टल सहित 8 पीस जिंदा कारतूस पुलिस ने आरोपियों से जब्त किया है. बिहार और यूपी से आरोपियों ने आर्म्स की खरीदी की थी.

आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. SSP पारुल माथुर ने बताया कि, "आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन अवैध हथियारों के साथ आरोपी कभी भी किसी घटना को अंजाम दे सकते थे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details