बिलासपुरःजिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है. चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक चोर पकड़ाया है. पेंड्रा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार किया है.
चोरी की बढ़ रही घटनाएं
चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधिकारी ने शख्त निर्देश जारी किए थे. जिसके बाद सभी थाना प्रभारियों को मोटरसाइकिल चोरी के पूर्व के अपराधों में अपराधियों की जांच और उनके हरकतों में नजर रखने का आदेश दिया गया था. थाना प्रभारी पेंड्रा अपनी टीम के साथ रात के समय गस्त पर निकले थे. इसी दौरान आरोपी को पल्सर बाइक पर मोबाइल से बात करते देखा गया.
-बिलासपुर: चोरी की चार मोटर साइकल के साथ चोर और खरीददार गिरफ्तार