बिलासपुर :जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. ऐसे में यहां बाजार बंद है. इसके साथ ही शराब की सरकारी दुकानें भी बंद है, जिसके कारण शराब पीने वाले शराब की जुगाड़ में भटक रहे हैं.इसका फायदा उठाने में शराब की अवैध खपत करने वाले भी पीछे नहीं है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को दगोरी की तरफ से एक कोचिया बोरे में शराब भरकर बिल्हा की तरफ आ रहा था.
इसकी जानकारी किसी ने DSP सृष्टि चंद्राकर को दी, जानकारी मिलते ही DSP पेट्रोलिंग टीम के साथ निकली और दगोरी मार्ग का रुख किया और उडगन फाटक के पास पहुंचे. जहां बोरे में शराब लाते युवक को पकड़ा गया. साथ ही उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह शराब इकट्ठा कर महंगी दर पर बेचने की फिराक में जा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने बोरे की तलाशी ली. जिसमें पुलिस को देसी शराब मिली. इसके बाद आरोपी को बिल्हा थाना ले जाया गया और उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि आरोपी लंबे समय से दगोरी और उडगन क्षेत्र में शराब की खपत करता था.
शराब तस्करों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई