छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला में अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

गौरेला में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामले सामने आया है. गौरेला पुलिस (gaurela Police) ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Minor raped in gaurela
गौरेला में नाबालिग से दुष्कर्म

By

Published : May 20, 2021, 4:09 PM IST

Updated : May 20, 2021, 4:21 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी युवक को गौरेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तारी की गई है. पीड़िता के पिता ने थाना गौरेला थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत में बताया गया कि उनकी बेटी 15 मई की दोपहर से लापता है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले में धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने नाबालिग को खोजने के लिए टीम का गठन किया.

आरोपी गिरफ्तार

मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब नाबालिग खुद घर पहुंची. नाबालिग 16 मई को दोपहर 3 बजे खुद घर वापस आ गई. परिजनों ने बताया कि भदौरा का रहने वाला रिंकू राठौर नाबालिग को बहला-फुसला कर ले गया था. आरोपी युवक नाबालिग को चुल्लू राठौर के खेत वाले घर में रखा था. इस दौरान आरोपी ने दुष्कर्म किया. उसके बाद घर के बाहर छोड़ कर चला गया. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ धारा धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी भदौरा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

कोंडागांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को दी जा रही एक्सपायरी दवाईयां

इधर छेड़छाड़ और मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में नाबालिग से छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला सामने आया है. मामले में गौरेला पुलिस (gaurela Police) ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. राह चलते नाबालिग बच्ची से छेड़खानी करने मनचले को पड़ा महंगा पड़ गया. गौरेला पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए शिकायत दर्ज होने के 2 घंटे के अंदर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : May 20, 2021, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details