बिलासपुर:जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर पर छिपकर रह रहा था.
बिलासपुर के सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के मुताबिक, प्रार्थी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि बीते 28 अक्टूबर को उसकी नाबालिग बेटी को एक अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है, जिसके बाद सरकंडा पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी.
पढ़ें:विधवा महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो
लड़की 29 अक्टूबर को वापस अपने घर पहुंची और अपने पिता को बताया कि सरकंडा में रहने वाला धर्मेन्द्र यादव उर्फ छोटू उसे बहलाकर अपने साथ रतनपुर के पास स्थित एक गांव में लेकर गया था. जहां उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. इस बीच दोनों रात भर खेत में ही रहे. सुबह होने के बाद आरोपी धर्मेन्द्र दुष्कर्म की घटना के बारे में किसी से जिक्र नहीं करने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया.
रेप का आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता के मुताबिक आरोपी के जाने के बाद वो भटकते हुए किसी तरह वापस अपने घर पहुंची. फिर पूरे घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी. इसके बाद नाबालिग के पिता ने सरकंडा पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल आरोपी के घर पर दबिश दी. पुलिस ने घर में छिपे युवक को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.