छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: 2 घंटे के भीतर अपहरण का आरोपी गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने अपहरण के आरोपी को 2 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 11, 2019, 7:34 AM IST

Updated : Dec 11, 2019, 6:19 PM IST

बिलासपुर: शहर में पिछले दिनों हुई बड़ी घटनाओं के बाद पुलिस विभाग काफी सक्रिय नजर आ रही है और तेजी से अपने काम में लग गई है. एक बार फिर बिलासपुर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए अपहरण के आरोपी को सूचना मिलने महज दो 2 घंटे के भीतर ही धर दबोचा है.

आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर और सिरगिट्टी क्षेत्र के थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नाबालिग लड़की के अपहरण की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम ने शहर के चारों ओर नाकाबंदी कर नाबालिग की खोज में जुट गई. पुलिस की चुस्ती और फुर्ती के कारण नाबालिग ऊर्जा पार्क में एक लड़के के साथ मिली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

सिरगिट्टी थाना प्रभारी यूएन शांत कुमार साहू ने बताया कि दोपहर 2 बजे एडिशनल एसपी ओम प्रकाश शर्मा को डायल 112 पुलिस कंट्रोल से सूचना मिली कि एक युवक हायर सेकेंडरी स्कूल तिफरा से नाबालिग का अपहरण कर स्कूटी से भाग रहा है. अपहरण की खबर से सिरगिट्टी थाने में हड़कंप मच गया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में क्षेत्र में शहर के चारों ओर पुलिस नाकाबंदी कर युवक की तलाश में जुट गई और करीब 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद नबालिग को राज किशोर नगर के उर्जा पार्क में से खोज निकाली.

इसके बाद पुलिस ने मामले में पूछताछ की तो पता चला कि शादी का झांसा देकर नाबालिग को युवक अपहृत कर लिया था. नाबालिग को युवक के साथ में देखकर पुलिस ने भी राहत की सांस ली.

Last Updated : Dec 11, 2019, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details