बिलासपुर : जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला कोनी थाना क्षेत्र में सामने आया है.कोनी थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि " विष्णु कांत निर्मलकर ने थाने पहुंचकर लिखित आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया कि रमतला गांव के पटवारी हल्का नंबर 24 के खसरा नंबर 1029/ 01 कुल रकबा 0.23 90 हेक्टेयर जमीन का सौदा साढे़ पच्चीस लाख में किया था. उस जमीन रमतला के रहने वाले द्रोपती बाई ठाकुर,श्रवण ठाकुर सहित अन्य लोगों के नाम पर है.
वादे से मुकरे आरोपी :इन लोगों ने जमीन का सौदा करने लिए बकायदा नोटरी के माध्यम से इकरारनामा कराया था.अलग-अलग माध्यम से 4लाख 10 हजार भी प्रार्थी से ले लिया. लेकिन रजिस्ट्री नहीं की.इसके बाद इसी जमीन का सौदा रामायण चौक चांटीडिह के रहने वाले सुधीर गिडवानी और आशीष गिडवानी के नाम से कर दिया. जिसके बाद प्रार्थी ने पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस इस मामले को संदिग्धता के साथ देखते हुए विवेचना की और मामले में एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.