बिलासपुर: बिल्हा थाना इलाके के एक गांव में सरे राह युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जब स्कूटी सवार एक युवती सड़क पार कर घर की ओर जा रही थी. तभी मौके पर पीछे से एक युवक दौड़ता हुआ आया और अचानक युवती का हाथ पकड़ने लगा. घबराकर युवती स्कूटी से गिर गई. युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की.
कलेक्टर ने प्रयास विद्यालय के प्राचार्य को छेड़छाड़ मामले में पद से हटाया
किसी तरह युवती आऱोपी से बचकर घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. युवती के परिजनों ने मामले की शिकायत बिल्हा थाना में दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.