बिलासपुर: फर्जी तरीके से राशनकार्ड बनाने वाले आरोपी को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से लैपटॉप , खाद्य विभाग और नगर निगम की फर्जी सील, मोबाइल , बायोमीट्रिक थम्ब और सैकड़ो आधार कार्ड भी जब्त किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम सद्दाम हुसैन है जो कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा का रहने वाला है.
दरअसल खाद्य विभाग में 1613 फर्जी राशन कार्ड बनने की खबर के खुलासे के बाद विभाग में हड़कंप मच हुआ था. खाद्य विभाग की शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की मदद से पड़ताल की जिसमें पता चला कि आरोपी सद्दाम हितग्राहियों के राशन कार्ड नवीनीकरण के नाम पर उनके कार्ड का दुरुपयोग कर रहा था.