बिलासपुर : रेल्वे एक तरफ ट्रेनों में मादक पदार्थ जैसे चीजों की तस्करी ना हो इसलिए अपने GRP और आरपीएफ ने स्क्वॉड गठन कर निगरानी करने टीम बनाकर ट्रेनों मे सघन चेकिंग अभियान चलाया है. ऐसे में तस्कर उन्हे गुमराह करते हुए शराब की तस्करी कर रहे थे. जिसे GRP ने गिरफ्तार किया है. (accused arrested for Liquor smuggling in train )
Bilaspur crime news ट्रेन में शराब की तस्करी, आरोपी गिरफ्तार - ट्रेन में शराब की तस्करी
bilaspur crime news ट्रेन में शराब की तस्करी करते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी अमरकंटक एक्सप्रेस की जनरल बोगी में शराब को बैग में भरकर तस्करी कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
शराब के तस्कर गिरफ्तार : ट्रेन में शराब की तस्करी कर रहे दो युवकों को जीआरपी की टीम ने पकड़ा है. एसआरपी रेल रायपुर के निर्देश के बाद जीआरपी की टीम ट्रेनों में नशे की सामग्री तस्करी करने वालों पर नजर रखी हुई है. इसी कड़ी में अपराध नियंत्रण टीम को मुखबिर से सूचना मिली की अमरकंटक एक्सप्रेस में कुछ युवक शराब की तस्करी कर रहे हैं. जिसके बाद टीम ने सोमवार को ट्रेन 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस के जनरल बोगी में दबिश देकर दोनों युवकों को पकड़ा.
कौन है आरोपी :पकड़े गए आरोपियों में खेमचंद चौधरी बाबाटोला सिंधी कैम्प जबलपुर और सुरेश अहिरवार बाबाटोला सिंधीकेम्प थाना हनुमानताल जबलपुर के निवासी हैं. इनके पास से बैग में 10-10 बॉटल शराब का जब्त किया गया है. इस कार्यवाई में एसआरपी रेल रायपुर समेत अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.Bilaspur crime news