बिलासपुर : कोतवाली पुलिस ने मां और बेटे की पिटाई करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले की रिपोर्ट पर अपराधिक धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सिटी कोतवाली पुलिस स्टाफ ने आरोपियों के आफिस पर दबिश दी. इस दौरान आरोपी नरेंद्र मोटवानी और ऋषभ पानीकर पुलिस को देखकर भागने लगे. जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा. वहीं आरोपी ऋषभ पानीकर के घर 10.985 लीटर अंग्रेजी शराब अलग अलग कंपनी की मिली. जिसे गवाहों के सामने जब्त कर अलग से अपराध कायम कर कार्यवाई की गयी. वहीं आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
कहां का है मामला :यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां 17 वर्षीय नाबालिग और उसकी मां एक साथ गोलबाजार जा रहे थे. इसी दौरान मल्टीपर्पज स्कूल के पास ऋषभ पानीकर और नरेंद्र मोटवानी नाम के लोगों ने उनको अपनी कार में जबरन बैठा लिया. इसके बाद उन्हें ऑफिस ले जाकर उनकी 4000 फिट जमीन को नरेंद्र के नाम करने के लिए दबाव बनाया.आरोप है कि उनके मना करने पर ऋषभ ने बेल्ट से उसकी मां और बेटे के पिटाई कर दी. इस दौरान नाबालिग को दुष्कर्म जैसे मामले में फंसाने की धमकी भी दी.