गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा थाना क्ष्रेत्र में नाबालिग का अपहरण करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है. आरोपी ने बाजार आई नाबालिग बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था. पुलिस ने आरोपी के घर से गिरफ्तार किया है.
पेंड्रा इलाके में बीते साल 26 नवम्बर 2019 को नाबालिग के परिजन ने थाना में शिकायत दर्ज कराया था कि दिनांक 25 नवम्बर 2019 शाम को उनकी बेटी घर से सामान लेने के लिए दुकान गई थी. जब लंबा वक्त बीत जाने के बाद वो वापस नहीं आई, तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की. आसपास के बाजार और रिश्तेदारों से पूछताछ करने का बाद भी जब लड़की का कहीं पता नहीं चला तो पुलिस ने लड़की की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई.
आरोपी के ठिकानों में दी जा रही थी दबिश