छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार - छत्तीसगढ़ न्यूज

पेंड्रा के कोटमी में एक युवक नाबालिग को शादी के सपने दिखाकर भगा ले गया था. परिजनों ने नाबालिग के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कोटमी पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही आरोपी और नाबालिग को खोज निकाला.

Accused arrested for extorting minor
नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 23, 2020, 10:22 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोटमी पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था. लेकिन नाबालिग का अपहरण करने वाले अपहरणकर्ता को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही खोज निकाला.

21 अगस्त को पेंड्रा के कोटमी थाने में नाबालिग की बहन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि उसकी बहन और आरोपी सुबह खेत गए थे जहां से उसकी छोटी बहन खाना खाकर आती हूं कहकर घर लौट गई थी. लेकिन वह घर नहीं पहुंची. किशोरी के गायब हो जाने के बाद केस दर्ज कर पुलिस नाबालिग की तलाश कर रही थी. इस बीच पुलिस को पता चला की देवरी खुर्द निवासी अमोल सिंह पावले का किशोरी के साथ कथित प्रेम संबंध था, जो उसे बहका कर अपने साथ भगा ले गया था.

पढ़ें-प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी युवती, छोटी बहन ने देखा तो उतार दिया मौत के घाट

शादी के सपने दिखाकर नाबालिग को भगा ले गया था आरोपी

पुलिस लगातार दोनों को तलाशती रही. पता चला कि प्यार का झांसा और शादी करने के सपने दिखाकर अमोल सिंह किशोरी को भगाकर ले गया था. पुलिस ने अपहरणकर्ता अमोल सिंह को गिरफ्तार कर, नाबालिग को बरामद कर लिया है. जिसे परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं युवक के खिलाफ रेप के अलावा पॉक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details